अयोध्या का पुराना नाम क्या है?



22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा



इस कार्यक्रम में कई बड़े नेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक सभी आमंत्रित हैं



क्या आप जानते हैं कि अयोध्या को पहले किस नाम से पुकारा जाता था



रामायण काल में अयोध्या नगरी कोसल राज्य की राजधानी हुआ करती थी



अयोध्या नगर निगम की वेबसाइट के मुताबिक, अयोध्या का पुराना नाम साकेत नगर था



अयोध्या को अयुद्धा के नाम से भी जाना जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम अयोध्या रखा गया



इस तरह अयोध्या के प्राचीन नामों में कोसल, साकेत नगर, अयुद्धा के नाम शामिल हैं



ये सभी नाम प्राचीन धार्मिक किताबों और दस्तावेजों में भी इस्तेमाल किए गए हैं



धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, राजा मनु ने इस धर्म नगरी की स्थापना की थी