किसने डिजाइन किया राम मंदिर, कितने कारीगरों ने बनाया? अयोध्या में आज यानी सोमवार (22 जनवरी) को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है भगवान राम के स्वागत के लिए हर भारतीय तैयार है और पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है क्या आप जानते हैं कि इस भव्य राम मंदिर को किसने डिजाइन किया है गुजरात के रहने वाले वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा ने राम मंदिर का नक्शा तैयार किया चंद्रकांत सोमपुरा देश-विदेश के बड़े मंदिरों का नक्शा तैयार करने का काम करते हैं वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा ने देश-विदेश में नगर शैली के करीब 131 मंदिर बनवाए हैं खास बात तो ये है कि औपचारिक डिग्री न होने के बाद भी सोमपुरा को वास्तुकला का जानकार माना जाता है राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगभग 300 से भी ज्यादा कारीगर काम कर रहे हैं राम मंदिर के नक्शे को लेकर चंद्रकात के दो बेटों ने भी इनका साथ दिया है