श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया है कि अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक 3 हजार 500 करोड़ रुपये का दान किया गया है



किसी ने रामलला के लिए सोने का मुकुट तो किसी ने करोड़ों रुपये दान में दिए



राम मंदिर के लिए दान करने वालों में गुजरात के दिलीप कुमार वी लाखी का भी नाम है



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप कुमार वी. लाखी ने अयोध्या राम मंदिर के लिए 101 किलो सोना दान दिया है



दिलीप कुमार वी लाखी को राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान करने वाला शख्स बताया जा रहा है



दान किए गए सोने का इस्तेमाल भव्य राम मंदिर में गर्भ गृह के दरवाजे, पिलर और छत्र बनाने में किया गया है



दिलीप कुमार वी लाखी की ओर से दान किए गए 101 किलो सोने की कीमत 70 करोड़ के आस-पास आंकी जा रही है



दिलीप कुमार वी लाखी गुजरात के सूरत के हीरा कारोबारी हैं



ट्रस्ट के अनुसार, कथावचक मोरारी बापू ने भी राम मंदिर के लिए 18 करोड़ 60 लाख रुपये का दान दिया है



अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को पूरे विधि-विधान से रामलला विराजमान हो चुके हैं. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-विदेश के कई मेहमान भी शामिल हुए थे