राम मंदिर केस सुनवाई में कौन था रामलला का सखा? अयोध्या में आज यानी सोमवार (22 जनवरी) को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है भगवान राम के स्वागत को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है क्या आप उस शख्स को जानते हैं, जिन्होंने पूरे 10 साल राम मंदिर केस की अगुआई की त्रिलोकी नाथ पांडे को भगवान रामलला का नेक्स्ट फ्रेंड यानी सखा कहा जाता है त्रिलोकी नाथ पांडे साल 2010 में नेक्सट फ्रेंड के रूप में नियुक्त किए गए थे साल 2021 में लंबी बीमारी के बाद त्रिलोकी नाथ पांडे का निधन हो गया सुप्रीम कोर्ट के रामलला के पक्ष में फैसला सुनाने के बाद त्रिलोकी नाथ पांडे ने खास बातचीत की थी इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि ईश्वर की अगुआई करना सम्मान का काम है भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा सोमवार (22 जनवरी) को 12 बजकर 30 मिनट पर होगी