राम मंदिर को मिली दुनिया की सबसे महंगी रामायण



अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा



इस मौके पर कई बड़े नेताओं के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी मौजूद रहेंगे



रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं



इसी क्रम में दुनिया की सबसे महंगी रामायण अयोध्या पहुंच गई है



रामायण की कीमत 1 लाख 65 हजार है, जो बेहद ही उम्दा तरीके से बनाई गई है



इस रामायण को बनाने में उम्दा क्वालिटी की लकड़ी, कागज और स्याही का यूज किया गया है



इसका बॉक्स और कागज बेहद ही खूबसूरत है, जो कि एसिड मुक्त है



किताब में एक-एक अक्षर जापान से आयात की गई स्याही से लिखा है



कागज की बात करें तो रामायण का कागज फ्रांस में बनकर तैयार हुआ है