राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले लोगों को मिलेंगे ये खास गिफ्ट अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं, जो कि 22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई नेता, बॉलीवुड सेलिब्रिटी को आमंत्रित किया गया है इतना ही नहीं इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों को खास तोहफा भी दिया जाएगा मेहमानों को गिफ्ट के तौर पर नींव की खुदाई के समय निकाली गई मिट्टी दी जाएगी इसके साथ ही इनवाइट किए गए लोगों को 'अयोध्या दर्शन' की एक किताब भी गिफ्ट की जाएगी अयोध्या दर्शन की किताब गीता प्रेस की ओर से 10 हजार से अधिक मेहमानों के लिए छापी जा रही हैं इसके अलावा प्रसाद के रूप में देसी घी से बना मोतीचूर लड्डू भी दिया जाएगा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्पेशल गिफ्ट दिया जाएगा पीएम मोदी को राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी, जो जूट के थैले में पैक होगी