रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा



इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों के 50 से ज्यादा वाद्य यंत्र सुरीली तान छेड़ेंगे और राम मंदिर वाद्य यंत्रों से गूंज उठेगा



इस मंगल ध्वनि कार्यक्रम के लिए यूपी की ओर से पखावज, ढोलक, बांसुरी और कर्नाटक का वीणा है



पंजाब से अलगोजा और महाराष्ट्र से सुन्दरी, वहीं उड़ीसा से मर्दल है



मध्य प्रदेश से सन्तूर, मणिपुर से पुंग, असम से नगाड़ा, काली, और छत्तीसगढ़ से तम्बूरा है



दिल्ली से शहनाई, राजस्थान से रावणहत्था और पश्चिम बंगाल से श्रीखोल व सरोद है



तमिलनाडु से नागस्वरम, तिवल और मृदंगम और आंध्र प्रदेश से घटम है



झारखंड से सितार, बिहार से पखावज और उत्तराखंड से हुड़का जैसे वाद्य यंत्रों की मंदिर परिसर में गूंज होगी