राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कईं सेलेब्स की बुलाया गया था रणबीर-आलिया से लेकर विक्की-कैट तक सभी एक्टर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नजर आए उसी बीच रणदीप हुड्डा की फोटोज भी सामने आईं प्राण प्रतिष्ठा पर रणदीप अपनी पत्नी लिन लेशराम संग नजर आए दोनों के पीछे मंदिर की भव्य झलक भी दिखाई दी रणदीप एक शॉल में नजर आए वहीं लिन साड़ी में लिन लाल रंग की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लगीं साड़ी के साथ लिन ने मैचिंग ज्वेलरी भी पेयर की दोनों की साथ में ये फोटोज लोगों को काफी पसंद आईं रणदीप और लिन ने 29 नवंबर को मणिपुर में शादी की थी