राम नवमी 30 मार्च 2023 को है. इस दिन राजा दशरथ के घर श्रीराम ने माता कौशल्या के गर्भ से जन्म लिया था.

राम नवमी हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन राम लला की पूजा, भजन, यात्रा निकाली जाती है.

चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 29 मार्च को रात 09.07 से शुरु होकर 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट तक रहेगी.

30 मार्च 2023 को श्रीराम की पूजा का मुहूर्त सुबह 11.37 मिनट से दोपहर 01.46 मिनट तकर रहेगा.

राम भगवान की पूजा के लिए अभिजित मुहूर्त का भी विशेष महत्व है. इस दिन अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.01 से दोपहर 12.51 तक है.

राम नवमी पर गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बन रहा है.

धर्म की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने श्री राम के रूप में अपना सातवां अवतार लेकर रावण का वध किया था.

मान्यता है कि भगवान राम की पूजा से धन, सुख, और सर्व कार्य सिद्धि का वरदान मिलता है. इस दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.