कई मुस्लिम सेलेब्स रमजान के पूरे महीने रोजा रखते हैं आइए आज आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बताते हैं गौहर खान रमजान महीने में नमाज पढ़ने के साथ रोजे भी रखती हैं एक्ट्रेस हर साल रमजान में अपनी सहरी और इफ्तार की झलक भी फैंस के साथ शेयर करती हैं हिना खान भी रमजान के महीने में अल्लाह को राजी करने के लिए रोजा रखती हैं हिना भी अपने इफ्तार और सहरी की झलक फैंस को दिखाकर उन्हें खुश कर देती हैं शोएब इब्राहिम के घर में रमजान का महीना किसी त्योहार से कम नहीं होता है एक्टर के साथ उनकी पूरी फैमिली पाबंदी से रोजे रखती है मोहासिन हर साल रमजान में रोजे रखते हैं अदा खान भी शूटिंग के बीच रोजे रखना नहीं भूलती