रमजान मुसलमानों के लिए पाक महीना है. इस दौरान मुस्लिम उपवास रखते हैं, खुदा की इबादत करते हैं. रमजान में सूर्य उगने से पहले खाना खाया जाता है, जिसे सेहरी कहते हैं. इफ्तार को मगरिब के समय किया जाता है, जो सूर्यास्त के आस-पास है. सेहरी और इफ्तार का समय पहले से ही निर्धारित होता है. समूह में भी सेहरी और इफ्तार का आयोजन होता है. 18 अप्रैल को सेहरी का समय 4:30, इफ्तार का समय 6:30 बजे 19 अप्रैल को सेहरी का समय 4:29, इफ्तार का समय 6:51 बजे 20 अप्रैल को सेहरी का समय 4:28, इफ्तार का समय 6:52 बजे 21 अप्रैल को सेहरी का समय 4:27, इफ्तार का समय 6:52 बजे