रमानंद सागर फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर में से एक थे

रमानंद सागर फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर में से एक थे

Image Source: ramayan_ramanandsagar/Instagram

उन्होंने कई मशहूर फिल्मों को डायरेक्टर किया है

उन्होंने कई मशहूर फिल्मों को डायरेक्टर किया है

Image Source: ramayan_ramanandsagar/Instagram

लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी टीवी शो रामायण से मिली

लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी टीवी शो रामायण से मिली

Image Source: ramayan_ramanandsagar/Instagram

तो चलिए जानते है उनके दिमाग में कैसे रामायण बनाने का आइडिया आया

प्रेम सागर बॉयोग्राफी में लिखते हैं कि साल 1976 में चरस फिल्म की शूटिंग फ्रांस में चल रही थी

दिनभर शूटिंग के बाद रामानंद एक कैफे में जा पहुंचे

दिनभर शूटिंग के बाद रामानंद एक कैफे में जा पहुंचे

Image Source: ramayan_ramanandsagar/Instagram

जहां उन्होंने टीवी ऑन करते ही रंगीन फिल्म चलने लगी ये देखते ही रामानंद की आंखें चमक उठीं

इसके बाद रामानंद ने फैसला लिया कि अब वे फिल्मों का काम छोड़कर टीवी की दुनिया में एंट्री लेंगे

साल 1976 में रामानंद सागर ने रामायण के प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया

साल 1976 में रामानंद सागर ने रामायण के प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया

Image Source: ramayan_ramanandsagar/Instagram

करीब 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद रामानंद ने रामायण बनाया

दूरदर्शन पर आने वाला ये सीरियल टीवी के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है

दूरदर्शन पर आने वाला ये सीरियल टीवी के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है

Image Source: ramayan_ramanandsagar/Instagram