अरुण गोविल को रामायण सीरियल से एक अलग ही पहचान मिली रामानंद सागर की रामायण को घर-घर में देखा गया अरुण गोविल को लोगों ने भगवान राम की तरह ही पूजना शुरु कर दिया इस रोल ने अरुण गोविल को लोगों के दिलों में बैठा दिया लोगों ने अपने घर में अरुण गोविल की तस्वीर भी लगानी शुरु कर दी थी सीरियल की पॉपुलेरिटी से अरुण गोविल के लिए मुसीबत खड़ी हो गई कोई भी प्रोड्यूसर टीवी के राम को कास्ट नहीं करना चाहता था इसकी वजह अरुण गोविल का भगवान राम का किरदार निभाना था अरुण गोविल ने खुद इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था लंबे समय की बेरोजगारी के बाद अरुण गोविल को बिजनेस शुरु करना पड़ा