रामानंद सागर की रामायण का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है

ये दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है

रामायण के हर एपिसोड में करीब 9 लाख रुपए खर्च होते थे

यानि की पूरी रामायण को बनाने में करीब 7 करोड़ रुपए लगे थे

और इसी कारण ये उस वक्त का सबसे मेहंगा टीवी शो भी था

टाइम्स नाओ के मुताबिक अरुण गोविल ने पूरे सीजन के 40 लाख लिए थे

वहीं सीता माता बनी दीपिका चिखलिया ने 20 लाख फीस ली थी

शो के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी ने 25 लाख चार्ज किए थे

और हनुमान यानि दारा सिंह ने 35 लाख वसूले थे

शो के रावण यानि अरविन्द त्रिवेदी ने पूरे शो के 30 लाख लिए थे