रामानंद सागर की रामायण से हर किरदार को अपनी एक अलग पहचान मिली जिस तरह रामायण में लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान ने उन्हें बचाया था उसी तरह असल जिंदगी में भी पर्दे के हनुमान ने लक्ष्मण को बचाया टीवी के लक्ष्मण सुनील लहरी ने हनुमान बने दारा सिंह के साथ का किस्सा शेयर किया था सुनील लहरी ने बताया कि पहली बार दोनों देश के बाहर गए थे तब उस समय केन्या में सुनील लहरी और दारा सिंह शॉपिंग करने गए शॉपिंग से लौटते वक्त एक चोर ने सुनील लहरी के हाथ से बैग छीन लिया दारा सिंह को जैसे ही पता चला कि चोर बैग लेकर भागा है, वे उसके पीछे भागे इसके साथ ही दारा सिंह ने चोर को पकड़कर जमीन पर पटक दिया इस तरह हनुमान ने पर्दे के लक्ष्मण की असल जिंदगी में मदद की बता दें कि दारा सिंह अपनी पहलवानी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर थे दारा सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन भी रह चुके हैं