रामानंद सागर का रामायण सीरियल एक ऐतिहासिक नाटक बन चुका है भगवान राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल को लोगों ने सच में भगवान मान लिया था अरुण गोविल ने द कपिल शर्मा शो में अपनी एक गलती का खुलासा किया एक्टर ने बताया कि एक बार जब वे तमिल फिल्म की शूटिंग के लिए साउथ इंडिया में थे उस दौरान वह एक जगह कोने में खड़े सिगरेट पी रहे थे एक शख्स ने अरुण गोविल को सिगरेट पीते हुए देख लिया वह शख्स उन पर इतना गुस्सा हुआ कि तमिल में बड़बड़ाते हुए निकल गया उस शख्स ने कहा था कि हम आपको भगवान मानते हैं और आप यहां सिगरेट पी रहे हैं उस शख्स की बात समझते ही अरुण गोविल ने सिगरेट पीना छोड़ दिया आज भी लोग घर में अरुण गोविल की तस्वीर मंदिर में रखकर पूजा करते हैं