रामानंद सागर की रामायण भी विवादों के घेरे में रही थी

जिस तरह आज आदिपुरुष सवालों के जंजाल में फंसी है

रामायण का लव-कुश कांड विवादों से जुड़ा रहा

आदिपुरुष फिल्म पर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

एक इंटरव्यू में प्रेम सागर ने बताया, मेरे पिता ने क्रिएटिव लिबर्टी ली और उसका पूरा मान रखा

लव-कुश कांड तुलसीदास की लिखी रामायण में नहीं था

जबकि वाल्मीकि की लिखी रामायण में यह प्रकरण था

रामानंद सागर ने तुलसीदास की लिखी रामायण को आधार मानकर सीरियल बनाया था

रामानंद सागर को विश्वास था कि उनके राम सीता माता के साथ ऐसा नहीं कर सकते

लेकिन वाल्मीकि समाज और सरकार के दवाब के कारण रामानंद सागर को वह हिस्सा जोड़ना पड़ा

इसके बाद रामानंद सागर ने अपनी कुछ शर्तों के साथ उत्तर रामायण नाम से यह कथा दिखाई

विवादों के चलते रामानंद सागर पर केस हुआ और उन्हें दस साल तक कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़े