दीपिका चिखलिया शुरुआत से ही फिल्मों में काम करना चाहती थीं

रामानंद सागर की रामायण में काम करने से पहले दीपिका चिखलिया को बी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा

दीपिका के पास बचपन में ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने का भी ऑफर आया था

इस ऑफर को दीपिका के घरवालों ने पढ़ाई में अड़चन न पड़े, यह सोचकर ठुकरा दिया

पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपिका चिखलिया ने 1983 में सुन मेरी लैला फिल्म से अपने में डेब्यू किया

लेकिन, दीपिका चिखलिया की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई

इसके बाद दीपिका की घर संसार, भगवान दादा और पत्थर जैसी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं

इन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद दीपिका ने टीवी की ओर रुख किया और फिल्मों में भी काम देखती रहीं

फिल्मों में काम करने के शौक में दीपिका ने हॉरर और बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया

चीख और रात के अंधेरे में जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में दीपिका काम कर चुकी हैं और काफी बोल्ड सीन भी दिए

इसके साथ ही दीपिका रामानंद सागर की सीरीज विक्रम बेताल में भी काम कर चुकी हैं

इसी सरियल को करते-करते दीपिका चिखलिया ने रामायण में सीता के किरदार के लिए ऑडिशन दिया

दीपिका चिखलिया को घर-घर में माता सीता के रूप में खूब पसंद किया गया