रामानंद सागर का सीरियल रामायण साल 1987 में टेलिकास्ट हुआ था रामायण के हर किरदार ने दर्शकों में अपनी अलग पहचान बनाई है इस सीरीयल के कई मशहूर कलाकार अब इस दुनिया में नहीं हैं रामायण के हनुमान उर्फ दारा सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं पर्दे पर रावण बनें अरविंद त्रिवेदी भी अब इस दुनिया में नहीं हैं कैकेयी का किरदार निभाने वाली ललिता पवार भी दुनिया को अलविदा कह गईं मुकेश रावल उर्फ विभीषण की मौत आज भी एक मिस्ट्री बनी हुई है एक्टर का शव रेलवे ट्रैक के पास पाया गया था ये पता नहीं चल पाया कि उन्होंने खुदकुशी की थी या फिर ये एक हादसा था मेघनाथ का किरदार निभाने वाले विजय अरोड़ा का निधन कैंसर से हुआ था कुंभकरण उर्फ नलिन दवे भी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए