जानें रामायण के हनुमान यानी दारा सिंह की पर्सनल लाइफ से जुड़ी खास बातें
दारा सिंह अब भले इस दुनिया में नहीं है
लेकिन रामायण में उनके हनुमान वाले किरदार को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं
लेकिन क्या अपको पता है रामायण के हनुमान की डाइट क्या थी?
तो चलिए जानते है रामायण के हनुमान रोज कितने लिटर दूध पीते थे
आपको बता दें कि एक्टर ब्रेकफास्ट नहीं करते थे
उन्होंने अपनी बॉडी को बनाने के लिए कभी भी आर्टिफिशियल डाइट नहीं ली है
वो रोज सुबह 100 काजू और बादाम खाते थे
इसके अलाव वो रोज 2 लिटर दूध पिया करते थे
इसके अलवा उनके डाइट प्लान में मुरब्बा और शुध्द घी भी शामिल था