प्रभु श्रीराम ने आखिर रामायण के सेट पर क्या चमत्कार किया था, स्लाइड्स के जरिए जानें

रामानंद सागर का रामायण 1987 में प्रसारित किया गया था

रामायण शो में उत्तर कांड के लिए एक कौए की जरूरत थी

दरअसल उस दौरान शो में श्रीराम के बालरूप को काकभुशुण्डि के साथ खेलने का सीन शूट करना था

इस दौरान शो की पूरी टीम ने असली कौए को ढूंढने की कोशिश की थी

हालांकि उस दौरान को कौआ नहीं मिल रहा था

रामायण के सेट पर इस दौरान एक बड़ा चमत्कार हुआ

रामायण के सेट पर ही एक पेड पर कौआ बैठा था जिस पर रामानंद सागर की नजर पड़ी

रामानंद सागर ने हाथ जोड़कर प्रार्थना कि महाराज काकभुशुण्डि सीन को शूट करने में हमारी मदद करें

बाल श्रीराम की भूमिका निभा रहे बच्चे के पास कौआ आकर बैठ गया और 10 मिनट तक सीन को शूट किया गया