रामानंद सागर रामायण के क्रेज का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि

कोरोना काल में दोबारा प्रसारित करने पर इस शो ने गेम्स ऑफ थ्रोन का रिकॉर्ड तोड़ दिया

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन हुआ

इसी मौके पर आपको रामायण शो से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताते हैं

चेन्नई में एक बिजनेसमैन ने शो के दौरान लक्ष्मण को मूर्छित होते हुए देख लिया था

लक्ष्मण के मूर्छित होने से वह बिजनेसमैन इतना दुखी हुआ की उसकी तबीयत बिगड़ गई

रामानंद के बेटे प्रेम सागर बताते हैं कि हमने एक टेप का सहारा लेकर

रामायण के आगे का शो कट करके प्लेन से चेन्नई भेजा था

ताकि वो बिजनेसमैन देख पाए कि लक्ष्मण सही सलामत है या नहीं

रामायण के प्रभाव को देखते हुए इसके एपिसोड की संख्या 52 से बढ़ा कर 78 कर दी गई थी