धारावाहिक रामायण के हर किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था कोरोना काल में इस शो की टीआरपी ने आसमान छू लिया था रामायण में कुश का किरदार एक्टर स्वप्निल जोशी ने निभाया था आज आपको स्वप्निल के असल लाइफ के बारे में बताते हैं एक्टर ने साल 2005 में अपर्णा जोशी से पहली शादी की थी लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा देर टिक नहीं पाई 4 साल बाद स्वप्निल का अपनी पत्नी से तलाक हो गया पहली पत्नी से अलग होने के बाद एक्टर को लीना आराध्ये से प्यार हुआ लेकिन शादी से पहले एक्टर ने लीना के सामने एक शर्त रखी शर्त यह थी कि शादी के बाद लीना उनके परिवार के साथ रहेगी