अरुण गोविल टीवी के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं
ऐसे तो उन्होंने कई शो में काम किया है
लेकिन उन्हें लोगों के बीच खास पहचान रामायण से मिली
शो में अरुण गोविल ने भगवान राम का रोल अदा किया था
आज भी अरुण गोविल को लोग भगवान की तरह पूजते हैं
लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर को राम के रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया था
इस बारे में अरुण गोविल ने खुद ANI के दिए इंटरव्यू में बताया
अरुण ने कहा,रामानंद सागर ने मेरा ऑडिशन लिया और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया था
उनके बेटे प्रेम सागर, मोती सागर ने मुझे भरत और लक्ष्मण का रोल निभाने के लिए कहा
लेकिन मैंने कहा, मुझे राम का रोल निभाना है और मैं इसके लिए ठीक नहीं हूं तो कोई बात नहीं
कुछ दिन बाद, कॉल किया और भगवान राम के रोल के लिए मुझे बुलाया
फाइनली मुझे ये ऐतिहासिक रोल निभाने का मौका मिला