दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुम्बई में हुआ
इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई करने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल की
उन्होंने सुन मेरी लैला, रूपये दस करोड़ और कई अन्य कन्नड़, मलयालम, तमिल, बंगाली फिल्मो में काम किया
लेकिन दीपिका को सबसे ज्यादा पहचान रामायण सीरियल से मिली
1991 में उनका विवाह कॉस्मेटिक कंपनी के मालिक हेमंत टोपीवाला से हुआ
दीपिका एक्टिंग के साथ पॉलिटिक्स से भी काफी जुड़ी रहती हैं
अभी दीपिका अपनी कास्मेटिक कंपनी चला रही है
आज भी उनके किरदार की लोकप्रियता उतनी ही है जितनी 1990 के समय थी