रामायण में सीता की भूमिका निभाकर दीपिका चिखलिया ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की रियल लाइफ में भी दीपिका की छवि सीता वाली ही बन गई ऐसे में लोग रियल लाइफ में भी दीपिका के पैर छूने लगे थे दीपिका के लिए ये जर्नी आसान नहीं थी बहुत कम लोग जानते होंगे कि दीपिका ने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया दीपिका ने सुन मेरी लैला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था हालांकि दीपिका की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही जब दीपिका को फिल्में मिलनी मुश्किल हो गई तो उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया दीपिका ने चीख और रात के अंधेरे जैसी फिल्म में काम किया इन फिल्मों में दीपिका ने एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन दिया