रामायण में भगवान राम का रोल प्ले करने के बाद अरुण गोविल को घर-घर पहचान मिली थी

यहां तक कि लोग उन्हें असली राम समझकर पूजने लगे थे

श्री राम का किरदार निभाने के पहले ये कई टीवी सीरियल और बॉलीवुड मूवी में भी नज़र आ चुके थे

दर्शकों के दिलों आज भी राज करते हैं अरुण गोविल

रामायण के अलावा उन्हें विक्रम और बेताल शो में भी देखा गया था

चलिए आज आपको बताते हैं कि उनकी नेटवर्थ कितनी है

कई मीडिया पोर्टलों के मुताबिक अरुण गोविल की कुल प्रॉपर्टी लगभग 5 मिलियन है

यानी रामायण के राम 38 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं

अरुण गोविल का मुंबई में अपना घर है जहां वे अपनी फैमिली के साथ रहते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कमाई का जरिया एक्टिंग और विज्ञापन और उनका प्रोडक्शन हाउस है

राम- सीता के किरदार निभाने वाले अरुन और दीपिका को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था