रामायण में राम की भूमिका निभाकर गुरमीत चौधरी घर-घर में पॉपुलर हो गए

गुरमीत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं

ग्लैमरस वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाने के लिए गुरमीत ने खूब पापड़ बेले हैं

गुरमीत जब एक्टर बनने के सपने को लेकर मुंबई आए तब उनके पास रहने के लिए घर नहीं था

गुरमीत को रोज रहने के लिए एक नई जगह तलाशनी पड़ती थी

उनके एक्टिंग इंस्टीट्यूट के स्वीपर ने उन्हें एक रूम रहने के लिए दिया

रहने की जगह तो मिल गई लेकिन पैसों के लिए गुरमीत को कोलाबा के एक स्टोर में वॉचमैन की नौकरी करनी पड़ी

इससे जो पैसे गुरमीत कमाते उससे उनका किराया और खाने का निकल आता था

रामायण ने गुरमीत की किस्मत बदल दी

हालांकि इसके ऑफ एयर होने के बाद उनके पास कोई काम नहीं था