रामानंद सागर की रामायण में सीता बन दीपिका चिखलिया ने पॉपुलैरिटी हासिल की दीपिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों से की थी दीपिका ने 1983 में सुन मेरी लैला फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था दीपिका की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गाई उसके बाद दीपिका की घर संसार, भगवान दादा और पत्थर जैसी कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दीपिका की कोई भी फिल्म कुछ खास ना कर सकी दीपिका को फिल्मों में काम करने का मन था, ऐसे में उन्होंने ब्री-ग्रेड फिल्में कीं दीपिको को चीख और रात के अंधेरे में जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में देखा गया इस फिल्म में दीपिका ने बाथटब सीन्स भी किए थे बॉलीवुड में फ्लॉप करियर के बाद दीपिका ने टीवी की तरफ रुख कर लिया