रामयण की सीता के किरदार से दीपिका चिखलिया ने घर-घर में पहचान बनाई थी रामानंद सागर की रामायण के हर किरदार को लोगों ने हमेशा के लिए अपना बना लिया लेकिन, इस सीरियल की स्टार कास्ट ने भी लोगों के इस प्यार के लिए काफी कुछ छोड़ दिया दीपिका चिखलिया ने माता सीता के नाम की मर्यादा के लिए कई ऑफर ठुकराए थे रामायण के राम अरुण गोविल ने दीपिका चिखलिया को लेकर कई खुलासे किए थे अरुण गोविल ने बताया, दीपिका चिखलिया के लिए कई मैग्जीन सेन्शुअस फोटोशूट के लिए काफी रुपए देने के लिए तैयार थीं लेकिन, रामायण की सीता ने लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए वे सभी ऑफर मना कर दिए दीपिका चिखलिया ने शूटिंग के दौरान माता सीता के किरदार की तरह ही अपना लाइफस्टाइल कैरी किया था रामायण की सीता ने अपने किरदार से जितना पैसा कमाया, उतनी ही पहचान कमाई एक्ट्रेस इस सीरियल के अलावा बॉलीवुड, गुजराती, तमिल, तेलुगु इन सभी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं