गुरमीत-देबिना टीवी के काफी चहीते कपल्स हैं दोनों पिछले बारह साल से शादी के बंधन में बंधे हैं गुरमीत-देबिना एक दूसरे से पहले 2006 में मिले 2008 में दोनों ने रामायण में राम-सीता का रोल भी निभाया उसी वक्त दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और 2009 में मंदिर में जाकर छुप कर शादी कर ली उन्होंने 2 साल तक सबसे अपनी शादी छुपा कर रखी फिर गुरमीत ने पति-पत्नी और वो शो में देबिना को प्रोपोज किया और फिर दोनों ने दोबारा फैमिली और फ्रेंड्स के सामने शादी की पिछले ही साल दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स भी बने