गुरमीत और देबिना आजकल बेटियों संग एक लम्बी छुट्टी पर हैं बच्चे होने के बाद देबिना पहली बार विदेश गयी हैं स्विट्ज़रलैंड घूम रही देबिना ने बेटियों के साथ एक पोस्ट शेयर की है फोटो में तीनो माँ बेटी पिंक कलर के कपड़ो में नज़र आ रहे हैं वही उनके पति गुरमीत ने व्हाइट टी शर्ट और जीन्स पहनी है एक वीडियो में देबिना अपनी एक बेटी को चॉकलेट भी खिलाती हैं स्विट्ज़रलैंड से पहले देबिना दुबई गयी थीं एक रिपोर्ट के मुताबिक देबिना 2021 के बाद पहली बार विदेश गयीं हैं 2022 से 2023 तक देबिना अपनी बेटियों में बिजी थी देबिना को रामायण में सीता माँ बनकर बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी