रामायण, हिंदू धर्म की महाकाव्य कथाओं में से एक है.



रामायण की कहानी भारतीय सभ्यता, नैतिकता,



और धार्मिक मूल्यों के साथ-साथ प्रेम, समर्पण, और धर्म का प्रतीक भी है.



रामायण में, रावण का निवास श्रीलंका के मध्य में था.



आइए जानते हैं श्रीलंका की वो जगहें जो याद दिला सकती हे रामायण.



1. मुन्नेश्वरम मंदिर
यहां राजा राम ने ब्रह्महत्या दोष से छुटकारा पाने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की थी.


2. सिगिरिया
यहां रावण ने सीता देवी को बंदी बनाकर रखा था.


3. त्रिंकोमाली
इस मंदिर का निर्माण अगस्त्य ऋषि ने भगवान शिव के निर्देश पर किया था.


4. नुवारा एलिया
यहां रावण के पुत्र मेघनाथ ने भगवान शिव को तपस्या से प्रसन्न किया था.


5. एला
इस गुफा का उपयोग राजा रावण ने राजकुमारी सीता को छिपाने के लिए किया था.