गुरमीत चौधरी को टीवी के राम के रूप में घर-घर में पहचान मिली गुरमीत की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है गुरमीत चौधरी की लव लाइफ भी खूब चर्चा में ह चुकी है गुरमीत चौधरी ने देबिना बनर्जी से शादी की है गुरमीत पहली नजर में ही देबिना पर दिल हार बैठे थे, उस वक्त वो मजह 19 साल के थे गुरमीत ने बताया रामायण में काम करने से पहले ही उन्हें देबिना से प्यार हो गया था गुरमीत ने एक डायमंड रिंग के संग देबिना को प्रपोज किया गुरमीत के प्रपोजल को देबिना ने एक्सेप्ट किया उसके बाद इस कपल ने 2009 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली ऑफिशियल तरीके से गुरमीत ने देबिना संग 2011 में शादी की