अरुण गोविल की बेटी सोनिका गोविल के बारे में स्लाइड्स के जरिए जानें अरुण गोविल की बेटी सोनिका लाइमलाइट से दूर रहती हैं सोनिका ने University Of Westminster से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है सोनिका ने हमेशा से ही एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाए रखी सोनिका पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब करती हैं सोनिका फिलहाल वाशिंगटन में Hitech Advisors कंपनी में वर्किंग हैं इस कंपनी में सोनिका Sr. Client Relationship Manager के पोस्ट पर कार्यरत हैं उससे पहले सोनिका मुंबई में माइंड शेयर कंपनी में बतौर प्लानिंग एक्जीक्यूटिव जॉब करती थीं सोनिका Group M, Wavemaker, Starcom जैसी कंपनी में भी काम कर चुकी हैं सोनिका रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं, लेकिन अपनी पिता की छवि की वजह से अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट रखती हैं