अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी 1958 को मेरठ उत्तर प्रदेश मे हुआ था

इन्होंने शुरुआती स्कूल की पढ़ाई अपने गांव से पूरी की है

इसके बाद की पढ़ाई चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से पूरी की थी

जहां से बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) की डिग्री ली है

जब पढ़ाई पूरी हो गई तो वे मुंबई बिजनेस के लिए अपने भाई के पास चले गए थे

उस समय इनकी उम्र ज्यादा नहीं मात्र 18 वर्ष थी

इनका बिजनेस में मन नहीं लगा तो इन्होंने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था

इनको 1977 मे पहली फिल्म मिली जिसका नाम पहेली था

अरुण गोविल का पहला टीवी शो विक्रम और बेताल 1988 था

1987 में इन्हें राम सागर की रामायण में राम का रोल मिला था

उस समय जब रामायण टेलीकास्ट होता था

तब शहर हो या गांव हर जगह कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था

21 मार्च 2021 को अरुण जी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी