गुरमीत चौधरी एक बेहतरीन एक्टर हैं लेकिन वो कितने पढ़े-लिखे हैं वो स्लाइड्स के जरिए जानें



गुरमीत चौधरी का जन्म 1984 में 22 फरवरी को हुआ था



गुरमीत का जन्म चंडीगढ़ में हुआ लेकिन चेन्नई और जबलपुर में पले-बढ़े थे



ऐसे में गुरमीत की स्कूलिंग चेन्नई और जबलपुर दोनों जगह पर हुई



गुरमीत ने किस स्कूल से पढ़ाई की है इसके बारे में जानकारी नहीं है



स्कूल के दिनों में गुरमीत ड्रामा कॉप्टीशन में पार्टिसिपेट किया करते थे



गुरमीत पढ़ाई के दिनों में मिस्टर जबलपुर भी बने थे



स्कूलिंग के बाद गुरमीत ने SVKM'S Narsee Monjee College Of Commerce And Economics में एडमिशन लिया



इस कॉलेज से गुरमीत चौधरी ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की



गुरमीत ने टीवी पर करियर की शुरुआत 2004 में ये मेरी लाइफ है से की थी