रामानंद सागर के रामायण को लेकर भी खूब कंट्रोवर्सी हुई थी

दरअसल रामायण इतिहास में पहली बार टीवी पर प्रसारित होने वाला था

ऐसे में पायलट शूट में आई एंड बी मिनिस्ट्री की दखलअंदाजी रखी गई थी

उन्होंने शो को देखने के बाद कई प्वाइंट्स उठाए थे

मिनिस्ट्री वालों ने सीता के ब्लाउज पर आपत्ति जताई दी थी

उनका कहना था कि माता सीता कट स्लीव ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं

दूरदर्शन वालों ने भी इसका विरोध किया और टेलिकास्ट से मना कर दिया

रामानंद सागर ने दोबारा सीता के कॉस्ट्यूम पर वर्क किया और फुल स्लीव का ब्लाउज और उसी के अनुसार साड़ी डिजाइन करवाई

इस मुद्दे की वजह से रामायण दो साल तक होल्ड पर था

इसके अलावा कुछ पॉलिटिकल कारण भी थे