रामानंद सागर की रामायण में पद्मा खन्ना ने निभाया था कैकेयी का रोल 60-70 की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है पद्मा का नाम कैकेयी के रोल को पहले पद्मा ने कर दिया था रिजेक्ट पद्मा खन्ना ने रोल को बताया था नेगेटिव रामानंद सागर के कहने पर रोल के लिए राजी हुई थीं एक्ट्रेस रामायण के चलते फिल्मों से धोना पड़ गया हाथ 80 के दशक में कर ली डायरेक्टर जगदीश एल सिडाना से शादी पति के साथ न्यू जर्सी में सेटल हो गई थीं पद्मा इन दिनों यूएस में क्लासिकल डांस सिखा रहीं एक्ट्रेस इंडियानिका नाम की डांस एकेडमी चला रहीं हैं पद्मा