अरुण योगीराज उन तीन मूर्तिकारों में से एक हैं जिन्हें अयोध्या मंदिर के लिए मूर्ति बनाने का काम सौंपा गया था योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान राम की प्रतिमा की 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा किया गया मूर्तिकार अरुण योगीराज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अयोध्या को धन्यवाद कहा है मंत्र मुग्ध कर देने वाली रामलला की ये प्रतिमा बड़ी ही अद्भुत दिखती है रामलला ने यहां पितांबर रंग के वस्त्र धारण करे हुए हैं. साथ ही गले में कंठ हार और अन्य सोने के आभूषण पहने हुए हैं उनके मस्तक का मुकूट बहुत निराला है. रामलला का ये ये स्वरुप अद्वितीय है राम जी का रुप इतना मनमोहक लग रहा है, जिससे उनके भक्तों की निगाहें एक टक उन्हें देखे जा रही हैं साथ ही रामलला के मंत्रमुग्ध कर देने वाले नेत्र आपको अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे रामलला की प्रतिमा 4.24 फीट ऊंची और 3 फीट चौड़ी है. प्रतिमा का वजन करीब 200 किलोग्राम है अरुण योगीराज ने ही आदि शंकराचार्य की मूर्ति बनाई थी जिसे केदारनाथ में स्थापित किया गया है