करीना कपूर- सैफ अली खान के बेटे जेह और तैमूर का तो हर कोई दीवाना है करीना अक्सर अपने बच्चों की क्यूट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं लेकिन जब से फैंस ने रणबीर-आलिया की लाडली राहा को देखा है फैंस राहा की क्यूटनेस के दिवाने हो गए हैं क्रिसमस के मौके पर कपल ने अपनी लाडली का मुखड़ा मीडिया के सामने दिखाया था जिसके बाद से राहा पूरे सोशल मीडिया पर छा गईं फैंस अब रणबीर की प्रिंसेस की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं कल यानी 5 जनवरी को राहा एक बार फिर पापा रणबीर की गोद में एयपोर्ट पर स्पॉट हुईं थी जिसके बाद से राहा की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं वहीं कुछ जूजर्स ने ये भी लिखा की राहा बॉलीवुड की सबसे क्यूट बच्चों में से एक हैं