परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सात फेरों के बंधन में बंध चुके हैं

कपल की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी में बेहद कमाल के लगे हैं

फैंस के लिए परिणीति और राघव की इन तस्वीरों से नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है

इसी बीच परिणीति और राघव की शादी से जुड़ी कई खास बातें सामने आ रही है

लेटेस्ट रिपोर्ट परिणीति की विदाई से जुड़ा हुआ है

परिणीति की विदाई में कौन सा सॉन्ग बजा फैंस इसके बारे में जानना चाहते हैं

बता दें परिणीति की विदाई में कबीरा सॉन्ग बजा था

इस गाने को सुन परिणीति के साथ-साथ सभी लोग इमोशनल हो गए

फिलहाल फैंस से लेकर सेलेब्स तक परी और राघव को बधाई दे रहे हैं