रणबीर कपूर की एनिमल जबसे रिलीज हुई धुंआधार कलेक्शन करती हुई दिखी लेकिन 18वें दिन से एनिमल की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है एनिमल की तीसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर पकड़ ढीली पड़ती दिख रही है पहले हफ्ते में एनिमल ने 337.58 करोड़ रुपए की कमाई की थी दूसरे हफ्ते एनिमल ने 139.26 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया था एनिमल की कमाई में तीसरे सोमवार से गिरावट शुरू हुई है थर्ड मंडे एनिमल ने महज 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया था अब एनिमल के 19वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं सैकनिल्क के अनुसार एनिमल ने 19वें दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है एनिमल ने 19 दिनों में कुल 522.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है