रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का बॉक्स ऑफिस पर जादू छाया हुआ है

एनिमल हर रोज कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना रही है

रणबीर की एनिमल ने ओपनिंग डे पर 63.8 करोड़ की कमाई की थी

दूसरे दिन एनमिल ने 66.27 करोड़ की कमाई की

तीसरे दिन तो एनिमल ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 71.46 करोड़ की कमाई कर डाली

वहीं चौथे दिन यानी मंडे को भी एनिमल ने 43.96 करोड़ की कमाई की

अब एनिमल के पांचवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं

सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने मंगलवार को 38.25 करोड़ की कमाई की है

ऐसे में एनिमल ने पांच दिनों में टोटल 283.74 करोड़ की कमाई कर ली है

इसके साथ ही एनिमल रणबीर की सेकेंड हाईएस्ट इंडियन ग्रॉसर फिल्म बन चुकी है