तू झूठी मैं मक्कार फिल्म का ट्रेलर आज यानी 23 जनवरी को रिलीज किया गया है इस इवेंट के दौरान रणबीर कपूर और श्रद्धा का काफी कुल अंदाज देखने को मिला इन स्लाइड्स के जरिए देखें रणबीर कपूर इस इवेंट के दौरान ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए रणबीर कपूर इस इवेंट में एकदम डैपर लग रहे थे रणबीर कपूर ने इस दौरान डेनिम जींस, व्हाइट टी और ग्रे जैकेट पहन रखा था रणबीर कपूर ने इस दौराम ट्रेंडी शूज और गॉग्लस के संग लुक को पूरा किया था रणबीर इस दौरान हार्ट शेर बैनर में कुछ मैसेज टैग करते दिखाई दिए श्रद्धा कपूर इस दौरान ब्लैक आउटफिट में काफी स्टनिंग लगीं श्रद्धा ने इस खास मौके के लिए ब्लैक लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस चुना था श्रद्धा कपूर ने हाई हील सैंडल के संग अपने लुक को पूरा किया मेकअप की बात करें तो श्रद्धा इस दौरान मिनिमल मेकअप में नजर आईं श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर पहली बार एक साथ तू झूठी मैं मक्कार में नजर आएंगे