रणबीर और आलिया की बेटी राहा एक साल की होने वाली है

इस कपल के फैंस राहा के बर्थडे पार्टी की फोटोज देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं

खुद एक्टर भी अपनी बेटी के पहले बर्थडे को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं

हाल ही में रणबीर ने बताया कि वह राहा के बर्थडे पर क्या करने वाले हैं

रणबीर ने कहा कि परिवार एक छोटी सी इंटिमेट पार्टी की प्लानिंग कर रहा है

इस पार्टी में फैमिली और कजिन्स को इन्वाइट किया गया है

रणबीर ने कहा, हम उसके लिए घर पर छोटी सी बर्थडे पार्टी करने जा रहे हैं

हम भी राहा के पहले बर्थडे के लिए खासे एक्साइटेड हैं

रणबीर कपूर ने बताया कि बेटी राहा के फेवरेट उसके पापा हैं

बता दें कि राहा का बर्थडे 6 नवंबर को आ रहा है