बचपन में क्यूट दिखने वाले रणबीर कपूर थे बेहद शरारती



रणबीर कपूर बॉलीवुड के हैंडसम और डैशिंग एक्टर्स में से एक हैं



वहीं आज के हैंडसम हंक बचपन में बेहद क्यूट दिखते थे



क्यूटनेस के साथ ही उनमें शरारत भी कूट-कूट कर भरी थी



हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे रणबीर ने अपने बचपन से जुड़े एक किस्से का खुलासा किया है



रणबीर ने बताया कि बचपन में अपनी क्लास बंक करने की कोशिश करने पर उन्हें प्रिंसिपल से थप्पड़ पड़े थे



उनके मुताबिक, एक बार वो घुटने के सहारे स्क्रॉल करते हुए अपनी बोरिंग क्लास से बाहर जा रहे थे



तभी उनके प्रिंसिपल ने पकड़ लिया और उनपर थप्पड़ों की बरसात कर दी



रणबीर ने बताया उस समय वो चौथी क्लास में थे



रणबीर की शरारतों के कारण कई बार स्कूल से उनके घर पर भी कॉल जा चुका है