रणबीर कपूर पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं हाल ही में उनकी एक पुरानी वीडियो काफी वायरल हो रही है वीडियो कॉफी विद करण शो की है जिसमें उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया करण रणबीर से अपने फेमस रैपिड फायर राउंड के सवाल पूछते हैं जिसमें वो आलिया, अनुष्का और जैकलीन पर किल, मैरी, हुकअप का सवाल पूछते हैं रणबीर जवाब में कहते हैं कि वो अनुष्का से शादी करना चाहेंगे लेकिन अनुष्का विराट के साथ काफी खुश हैं रणबीर ये भी कहते हैं कि जैकलीन और आलिया से वे हुक अप करेंगे क्योंकि वे दोनों से शादी करने में जरा भी इंटरेस्टेड नहीं हैं रणबीर की इस बात पर लोग आलिया और उनके रिश्ते पर काफी सवाल उठा रहे हैं