रणबीर कपूर फिल्म रामायण में श्री रामचंद्र जी की भूमिका में नजर आएंगे

जब से ये अनाउंसमेंट हुई है तब से रणबीर के फैंस बेहद खुश हैं

इस फिल्म में श्री राम का रोल प्ले करने के लिए रणबीर मांस मदिरा का सेवन बंद कर देंगे

खबर है हनुमान जी के किरदार के लिए सनी देओल का नाम सजेस्ट किया गया है

हनुमान जी शक्ति के प्रतीक हैं वहीं सनी भी अपनी फिल्मों में अपने बाजुओं की शक्ति दिखाते हैं

सनी देओल की इस सॉलिड इमेज के चलते हनुमान जी के रोल के लिए मेकर्स को सनी का नाम सुझाया गया है

सनी देओल और फिल्म के मेकर्स की शुरुआती बातचीत इस फिल्म को लेकर जारी है

वहीं सनी देओल ने भी रामायण में काम करने की रूची दिखाई थी

सनी देओल को लेकर मेकर्स के मन में एक और थॉट है

नितेश तिवारी सनी देओल को लेकर बजरंगबली पर एक अलग फिल्म बनाना चाहते हैं

हनुमान जी की कहानी के कई दूसरे पहलू भी हैं जो वे सनी देओल संग स्क्रीन पर दिखाना चाहते हैं

बता दें, अपकमिंग चर्चित फिल्म रामायण में रावण के रोल में यश

और सीता के किरदार में सई पल्लवी होंगी