समारा रणबीर कपूर की भांजी हैं ऋषि कपूर की नातिन समारा साहनी नई स्टार किड में से हैं रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव है क्या समारा आने वाले कुछ सालों में करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू? समारा को अक्सर अपनी मां और परिवार के सदस्यों के साथ देखा जाता है समारा साहनी अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेल्फी साझा करती हैं सोशल मीडिया की सीक्रेट सुपर स्टार हैं रणबीर की भांजी उनकी फोटोज और वीडियो को देखकर तैमूर को भूल जाएंगे आप समारा अपने मां से खास बॉन्ड शेयर करती हैं 10 साल उम्र में समारा साहनी ने खोला था अपना इंस्टाग्राम अकाउंट